दबंगों से परेशान दंपत्ति ने मथरा कोतवाली के बाहर किया आत्मदाह

मथरा। मथरा से एक बड़ी दिल को दहला देनेवाली खबर सामने आ रही है। दबंगों से परेशान दंपत्ति ने मथरा में कोतवाली के बाहर ही खुद को आत्मदाह कर लिया। 90 फीसदी जली हालत में उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद मौके पर आईजी और एसएसपी पहुंचे और इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकमियों को सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा सुनवाई न करने से परेशान दंपति ने बधवार को सरीर कोतवाली परिसर में खद को आग लगा ली। दंघटना की सचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी सुरीर कोतवाली पहुंचे। सुरीरकलां निवासी जोगेंद्र मजदूरी करता है। गांव के कुछ युवक उसके और पतन के साथ मारपीट कर रहे थे और उसकी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे थे। जोगेंद्र ने कई बार कोतवाली सुरीर में इस बारे में शिकायत की लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिसके कारण आरोपियों को हौसले बुलंद थे। जुगेंद्र का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय थाने से उसे ही हड़का कर भगा दिया जाता था। बुधवार को जोगेंद्र और उसकी पतन चन्द्रवती घर से ही मिट्टी का तेल छिड़ककर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली परिसर में पर दंपती ने खुद को आग लगा ली। दंपति द्वारा आग लगाते देख कोतवाली में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी उनकी आग बुझाने को दौड़े। लेकिन तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आग की लपटों से घिरा जोगेंद्र रोते हुए बोल रहा था कि उसकी किसी ने नहीं सुनी। थाने में कई बार आया दरोगा और बड़े साहब उसे ही डांटकर भगा देते थे।


Popular posts
रिपोर्ट / बीएसएनएल, एमटीएनएल के खिलाफ कुछ वेंडर दिवालिया अदालत जाने का विचार कर रहे
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फेलिक्स अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में बेहतरीन इलाज के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय मोरना सैक्टर 35 में आयोजित होगी अकादमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता
बर्थडे प्लान / जूही चावला ने फैन्स से की कावेरी कॉलिंग कैम्पेन से जुड़ने की अपील, 10 लकी फैन्स से करेंगी मुलाकात
अपकमिंग / अजय देवगन बना रहे हैं रामसे ब्रदर्स पर फिल्म, 'दि रामसे बायोपिक' होगा नाम