बर्थडे प्लान / जूही चावला ने फैन्स से की कावेरी कॉलिंग कैम्पेन से जुड़ने की अपील, 10 लकी फैन्स से करेंगी मुलाकात

बॉलीवुड डेस्क. जूही चावला 13 नवम्बर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। इस बीच उन्होंने फैन्स से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक अपील की है। जिसमें उन्होंने कावेरी कॉलिंग कैम्पेन के तहत पेड़ लगाकर कावेरी को बचाने की प्रतिज्ञा लेने कहा है। जूही सबसे ज्यादा पौधे डोनेट करने वाले 10 लोगों से अपने बर्थडे पर मुलाकात करेंगी। 


क्या है कावेरी कॉलिंग कैम्पेन : कावेरी कॉलिंग ऐसा कैम्पेन है जिसके तहत तमिलनाडु और कर्नाटक में फैले कावेरी के बेसिन में किसानों को 242 करोड़ पेड़ लगाने में मदद करेगा। इस कैम्पेन से सद्गुरु जग्गी महाराज और कंगना रनोट भी जुड़ी हुई हैं। 


जूही ने बताया है कि उनकी यह यात्रा 2017 में शुरू हुई थी। इस पेज पर उन्होंने लोगों से पेड़-पौधों को डोनेट करने और फंडरेज करने की अपील की है। यह कैम्पेने 1 सितम्बर 2020 तक चलेगा। जिसका लक्ष्य 1 लाख पौधे डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। खबर लिखने तक जूही के इस पेज पर करीब 8084 पेड़ लगाने की शपथ ली जा चुकी थी।


Popular posts
आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी शुरू, विगत दिवस जजी परिसर में बैठक का किया गया आयोजन
अपकमिंग / अजय देवगन बना रहे हैं रामसे ब्रदर्स पर फिल्म, 'दि रामसे बायोपिक' होगा नाम
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फेलिक्स अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में बेहतरीन इलाज के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय मोरना सैक्टर 35 में आयोजित होगी अकादमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता
रिपोर्ट / बीएसएनएल, एमटीएनएल के खिलाफ कुछ वेंडर दिवालिया अदालत जाने का विचार कर रहे