रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति वाराणसी टीम जिसको कि 9 जून को एकता का व सामाजिक कार्यों का पुरस्कार भी मिल चुका है ने वाराणसी में एक बैठक आयोजित की। टीम की बैठक में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को लेकर चर्चा हुई व महिलाओं की समस्या सुनी गई। इस अवसर पर जिला सचिव अनिता गुप्ता संगठन मंत्री ममता गुप्ता ,सलाहकार रीता बजाज ,सह-प्रभारी साधना सहायक पूजा आदि उपस्थित रहीं। वहीं दूसरी ओर रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति हरिद्वार प्रभारी प्रीति भारद्वाज जो कि संस्था में 1 साल से जुड़ी हैं बताया कि 10 दिन में ही हरिद्वार में उन्होंने अपनी टीम तैयार कर ली और आज लिस्ट जारी कर दी। इस प्रकार देखते-देखते संस्था का रूप निरंतर भव्यता प्राप्त कर रहा है। संस्था के सदस्यों व पदाधिकारियों के इस तरह के सहयोग व कर्तव्यनिष्ठा के लिए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती जया सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया। BUDDY
रूद्रनारी उत्थान सेवा समिति की बैठक में सामान्य ज्ञान प्रतियोगित के आयोजन पर हुई चर्चा