रिपोर्ट / कमाई में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ताजमहल से आगे, सालभर में 56 करोड़ के मुकाबले 63 करोड़ जुटाए

राजपीपला (नर्मदा). लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने कमाई के मामले में ताजमहल को पीछे छोड़ दिया। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने एक साल में 63 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, ताजमहल को 56 करोड़ रुपए मिले। 



भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटकों की तादाद के मामले में ताजमहल अव्वल ही है। ताजमहल देखने के लिए एक साल में 64.58 लाख लोग पहुंचे। वहीं, एक साल में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए 24 लाख लोग पहुंचे। 


कमाई के मामले में आगरा किला तीसरे नंबर पर








































स्मारककमाई (रुपए)पर्यटकों की संख्या
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी63 करोड़24.44 लाख
ताजमहल56 करोड़64.58 लाख
आगरा किला30.55 करोड़24.98 लाख
कुतुब मीनार23.46  करोड़29.23 लाख
फतेहपुर सीकरी19.04 करोड़12.63 लाख
लाल किला16.17  करोड़31.79 लाख

Popular posts
रिपोर्ट / बीएसएनएल, एमटीएनएल के खिलाफ कुछ वेंडर दिवालिया अदालत जाने का विचार कर रहे
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फेलिक्स अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में बेहतरीन इलाज के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय मोरना सैक्टर 35 में आयोजित होगी अकादमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता
बर्थडे प्लान / जूही चावला ने फैन्स से की कावेरी कॉलिंग कैम्पेन से जुड़ने की अपील, 10 लकी फैन्स से करेंगी मुलाकात
अपकमिंग / अजय देवगन बना रहे हैं रामसे ब्रदर्स पर फिल्म, 'दि रामसे बायोपिक' होगा नाम